देश की सर्वोच्च अदालत में कोरोना का खतरा बढ़ा

देश की सर्वोच्च अदालत में कोरोना का खतरा बढ़ा

The danger of corona increased in the country's highest court

सुप्रीम कोर्ट में कोरोना के मामलों में हुआ इज़ाफ़ा, तीन बैंचों को किया गया स्थगित.

  • Global News
  • 647
  • 20, Jan, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

जैसा कि सब जानते हैं कि कोरोना का न्यू वेरिअंट तेज़ी से देश में फैल रहा है, अब इस वेरिअंट की चपेट में देश की सर्वोच्च न्याय पालिका भी आ चुकी है. एक रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में अब तक 10 जज कोरोना से संक्रमित पाए गए. इसी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने आज बैठने वाली तीन बैंचों को स्थगित कर दिया. हालांकि कुछ जजों में कोरोना के काफी हल्के लक्षण पाए गए और वह अब अपने आवास से सभी एहतियात बरतकर अब तक सुनवाई में शामिल हो रहे थे. जजों के अलावा सुप्रीम कोर्ट के कुछ कर्मचारियों में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. 

कब से बढ़ने शुरू हुए संक्रमण के मामले? 

यह संक्रमण के मामले पिछले नौ दिनों के भीतर देखे गए हैं.

शुरुआत में जब संक्रमण के मामले बढ़े तब सुप्रीम कोर्ट ने वर्चुअल सुनवाई करने का निर्णय लिया हालांकि अब जब मामलों में इज़ाफ़ा हुआ है तो सुप्रीम कोर्ट ने तीन बैंचों को स्थगित करने का निर्णय लिया.

Image Source: Amar Ujala

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez