The danger of corona increased in the country's highest court
सुप्रीम कोर्ट में कोरोना के मामलों में हुआ इज़ाफ़ा, तीन बैंचों को किया गया स्थगित.
जैसा कि सब जानते हैं कि कोरोना का न्यू वेरिअंट तेज़ी से देश में फैल रहा है, अब इस वेरिअंट की चपेट में देश की सर्वोच्च न्याय पालिका भी आ चुकी है. एक रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में अब तक 10 जज कोरोना से संक्रमित पाए गए. इसी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने आज बैठने वाली तीन बैंचों को स्थगित कर दिया. हालांकि कुछ जजों में कोरोना के काफी हल्के लक्षण पाए गए और वह अब अपने आवास से सभी एहतियात बरतकर अब तक सुनवाई में शामिल हो रहे थे. जजों के अलावा सुप्रीम कोर्ट के कुछ कर्मचारियों में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं.
यह संक्रमण के मामले पिछले नौ दिनों के भीतर देखे गए हैं.
Supreme Court decided to shift to the virtual system of hearings from January 3 for two weeks in view of rise in COVID-19 cases pic.twitter.com/djxs12oxXi
— ANI (@ANI) January 2, 2022
शुरुआत में जब संक्रमण के मामले बढ़े तब सुप्रीम कोर्ट ने वर्चुअल सुनवाई करने का निर्णय लिया हालांकि अब जब मामलों में इज़ाफ़ा हुआ है तो सुप्रीम कोर्ट ने तीन बैंचों को स्थगित करने का निर्णय लिया.
Image Source: Amar Ujala
PREVIOUS STORY