Government will set up 23 mental health centers
देश में बनेंगे 23 मानसिक स्वास्थ्य केंद्र, नये बजट सत्र के दौरान की गई घोषणा.
कोविड और नौकरी छूटने के चलते कई लोग मानसिक बीमारियों से ग्रसित हुए हैं. हालांकि अधिकतर मानसिक बीमारीयों को लोग गंभीरता से नहीं लेते जिस कारण यह बिमारी अंदर ही अंदर पनपती रहती है और भविष्य में एक भंयकर रूप ले लेती है. इसी बात को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ने अपने हालीया बजट सत्र में नैशनल टैली मैंटल हैल्थ इनिशिएटिव को जोड़ने का ऐलान किया. इस इनीशीयेटिव के तहत सरकार देश भर में 23 मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना करेगी.
स्वास्थ्य छेत्र ने सरकार के इस फैसले की सराहना की हालांकि कुछ लोगों ने बीमा कवर को जोड़ने की सलाह दी. बीमा कवर को लेकर सरकार ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है.
Image source: First Post
PREVIOUS STORY