ताड़ी पीने से चार लोगों की हुई मौत

ताड़ी पीने से चार लोगों की हुई मौत

Four people died after drinking toddy

आंध्रप्रदेश के गोदावरी जिले में स्थित गाँव में दूषित ताड़ी पीने से चार लोगों ने दम तोड़ा.

  • City News
  • 1110
  • 02, Feb, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में दूषित ताड़ी (ताड़ के पेड़ों से बना रस पेय) पीने से चार लोगों की मौत हो गई और एक को गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती कराया गया। घातक त्रासदी राजावोम्मंगी मंडल के लोदोड्डी आदिवासी समुदाय में हुई।

ग्रामीणों ने लोगों को पास के जड्डंगी प्राथमिक स्वास्थ्य क्लिनिक में पहुंचाया, जहां एक की अस्पताल में मौत की सूचना मिली और तीन अन्य की यात्रा के बीच में ही मृत्यु हो गई। गंभीर हालत में मरीज का इलाज काकीनाडा जीजीएच में चल रहा है।

हालांकि, जैसे ही उनका स्वास्थ्य बिगड़ता गया, उनको बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए Addatheegala PHC भेज दिया गया। लोदोद्दी गांव उस समय दुर्भाग्य की चपेट में आ गया जब दूषित ताड़ी पीने से एक ही समय में चार लोगों की जान चली गई।

मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो वे मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। इन आदिवासियों की मृत्यु के कारणों का विभिन्न दृष्टिकोणों से पता लगाया जा रहा है, जिसमें यह भी शामिल है कि ताड़ी में आखिरकार क्या मिला था जिस वजह से लोगों की मौत हुई.

Image source: Hans India

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez