Hrithik Roshan and Saba Azad reunited once again
रितिक रौशन और सबा आज़ाद एक बार फिर एक रेस्तरां में दिखाई दिए
शुक्रवार रात मुंबई में रितिक रोशन एक बार फिर अपनी मिस्ट्री गर्ल के साथ देखे गये यह और कोई नहीं खूबसूरत अदाकारा और गायिका सबा आजाद हैं जो कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं जैसे कि मुझसे फ्रैंडशिप करोगे, दिल कबड्डी और नौटंकी साला. फिल्हाल यह अपना सारा ध्यान अपने सिंगिंग करीयर में लगा रही हैं.
रितिक रौशन और सबा की नजदीकीयों की खबरें सबसे पहले तब सामने आईं थीं जब दोनों एक रेस्तरां से बाहर निकलते हुए दिखे थे, तभी से सोशलमीडिया पेज्स और न्यूज़ में इन दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. एक हफ्ते के अंदर ऋतिक और सबा की यह दूसरी आउटिंग अफवाहों को और हवा दे रही है. देखिए दोनों की कुछ नई तस्वीरें.
Image source: NDTV and India Tv
© Hindeez 2025, All Rights Reserved