Madhuri Dixit pays tribute to Lata Mangeshkar on Twitter, wrote an emotional message
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जाने से माधुरी दिक्षित हुईं दुखी, ट्विटर पर साझा की एक भावुक पोस्ट.
अभिनेत्री माधुरी दिक्षित ने ट्विटर पर स्वर्गीय लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि, "सुंदर आवाज जिसने हम सभी को पिघला दिया, वह उस प्यार को साझा करने के लिए आसमान में चली गई हैं।" वर्षों से लता ताई के गीतों को सुनकर हम बड़े हुए हैं, दो चोटियों वाली उस युवा विशेषता ने हमारे दिलों पर एक ऐसा प्रभाव छोड़ा है जो कभी फीका नहीं पड़ेगा।
The angelic voice that made us all swoon and fall in love has gone to the heavens to spread that love. Hearing Lata Tai’s melodies over the years, remembering her image in 2 choti’s & that childlike attribute has left like an imprint that will never ever leave our hearts. pic.twitter.com/99bKSvi3yB
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) February 6, 2022
आपको बतादें कि लता मंगेशकर ने माधुरी पर फिल्माए गए कई यादगार गानों को गाया है जैसे कि 'ढोलना', 'माई नी माई' और 'दीदी तेरा देवर दीवाना' जो दर्शकों को काफी पसंद आए हैं. इन गानों से माधुरी दिक्षित काफी प्रसिद्धि मिली है. इस कारण उनका लता मंगेशकर से नाता और अटूट है.
माधुरी दिक्षित ने लता मंगेशकर को याद करते हुए आगे लिखा कि "यह आपकी यादें हैं जिन्हें हम हमेशा अपने दिल में सहेजकर रखेंगे। आपकी यादें कभी भी हमारे दिलों से नहीं मिटेंगी। आपकी आत्मा को अनंत काल तक शांति मिले, ओम शांति." सिर्फ माधुरी दीक्षित ही नहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में है. कई बड़ी फिल्म सैलेब्रेटीज़ ने सोशलमीडिया द्वारा लता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. लता जी का जाना पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा लॉस है.
Image source: News18