Bihar government decided to remove the lockdown
घटते कोरोना मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने 14 फरवरी से प्रदेश लॉकडाउन हटाने का निर्णय लिया.
नोएडा की तरह बिहार सरकार भी प्रदेश में कोविड प्रतिबंध हटाने की तैयारी में है. हालही में बिहार सरकार ने 14 फरवरी से प्रदेश में लागू कोविड प्रतिबंध हटाने की घोषणा की.
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) February 12, 2022
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,35,059🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 8,15,160 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 1346 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.36 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/QmLKSUv8p3
हालांकि यह प्रतिबंध केवल नए आदेश आने तक हटाए जा रहे हैं. इसका अर्थ है कि अगर इस बीच कोविड के मामले प्रदेश में फिर से बढ़ते हैं तो प्रतिबंध दोबारा लागू कर दिया जाएगा. इसलिए बिहार के नागरिकों को सावधान और कोविड नियमों का पालन करने की आवश्यकता है.
बिहार सरकार ने यह निर्णय घटते कोविड मामलों को देखते हुए लिया है. बिहार में विगत 24 घंटे में 243 मरीज हुए स्वस्थ हुए हैं, प्रदेश में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 8,15,160 तक पहुँच चुका है वहीं रिकवरी दर 98.36 प्रतिशत हो गया है। वर्तमान में राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 1346 हैं।
Image source: Financial Express