इंदौर मूल के क्रिकेटर अवेश खान को लखनऊ टीम ने 10 करोड़ में खरीदा

इंदौर मूल के क्रिकेटर अवेश खान को लखनऊ टीम ने 10 करोड़ में खरीदा

Indore-origin cricketer Avesh Khan was bought by Lucknow team for 10 crores

भारतीय क्रिकेटर अवेश खान को 10 करोड़ की बोली लगाकर लखनऊ टीम ने अपनी टीम में शामिल किया.

  • National News
  • 963
  • 13, Feb, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

तेज़ गेंदबाज़ अवेश खान सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ीयों की श्रेणी में हुए शामिल. हालही में हुई आईपीएल की बोली के दौरान आवेश को लखनऊ टीम ने 10 करोड़ में खरीद लिया.

25 बर्षीय अवेश के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. आवेश का जन्म इंदौर में हुआ है. महज 19 साल की उम्र में अवेश को 2016 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था। उन्होंने 14 मई 2017 को इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ट्वेंटी-20 मैच खेला था. वहीं से उनके क्रिकेट करीयर का आगाज़ हुआ.

पिछले साल 2021 की आईपीएल बोली में अवेश खान की बेस प्राइस 20 लाख थी. हालांकि, इस साल लखनऊ टीम ने उन्हें 50 गुना ज़्यादा बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है.

Image source: Financial Express

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez