सरकार को ₹2.11 लाख करोड़ का मुनाफा देगा RBI, बोर्ड बैठक में मिली मंजूरी।

सरकार को ₹2.11 लाख करोड़ का मुनाफा देगा RBI, बोर्ड बैठक में मिली मंजूरी।

RBI will give profit of ₹ 2.11 lakh crore to the government, approval received in the board meeting.

आरबीआई ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार को ₹2.11 लाख करोड़ के लाभांश को मंजूरी दी, जो पिछले साल के ₹87,416 करोड़ के दोगुने से भी अधिक है, जिससे सीआरबी बढ़कर 6.50% हो गया है।

  • Business
  • 158
  • 22, May, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

RBI will give profit of ₹ 2.11 lakh crore to the government, approval received in the board meeting.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड भुगतान करने की मंजूरी बुधवार को दी है।

यह राशि पिछले साल की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। वित्त वर्ष 2022-23 में RBI ने सरकार को 87,416 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया था।

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय निदेशक मंडल की 608वीं बैठक में इस डिविडेंड भुगतान का निर्णय लिया गया। रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने लेखा वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को अधिशेष के रूप में 2,10,874 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने की मंजूरी दी है।

RBI ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि में पुनरुद्धार को देखते हुए आकस्मिक जोखिम बफर (CRB) को बढ़ाकर 6.00 प्रतिशत किया गया था। अर्थव्यवस्था की मजबूती और लचीलापन बने रहने के कारण निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए CRB को बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat