Gauahar Khan पहाड़ो के बीच कर रहीं वेकेशन एन्जॉय, सोशल मीडिया पर शेयर की सनसेट वीडियो।

Gauahar Khan पहाड़ो के बीच कर रहीं वेकेशन एन्जॉय, सोशल मीडिया पर शेयर की सनसेट वीडियो।

Gauahar Khan is enjoying vacation amidst the mountains, shared sunset video on social media.

गौहर खान, मशहूर टीवी और फिल्म अभिनेत्री, हाल ही में अपने परिवार के साथ तंजानिया और उत्तराखंड में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने मसूरी से एक सनसेट वीडियो साझा की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

  • Bollywood Gossip
  • 130
  • 09, Jun, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Gauahar Khan is enjoying vacation amidst the mountains, shared sunset video on social media.

टीवी और फिल्मों की मशहूर अदाकारा गौहर खान कुछ दिनों पहले अपने पति जैद दरबार और बेटे जेहान के साथ अफ्रीका के तंजानिया घूमने गई थीं। इस दौरान उन्होंने वहां से कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। अब इन दिनों वह उत्तराखंड की सुंदर वादियों में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने मसूरी से एक वीडियो साझा की है, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है। गौहर खान ने शनिवार को मसूरी में अपनी छुट्टियों की झलक दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पहाड़ों के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करते हुए सूर्यास्त का आनंद लिया।

सनसेट वीडियो में गौहर खान का कमाल का लुक

गौहर ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो साझा की है। इस वीडियो में वह हाफ स्लीव्स वाली सफेद टी-शर्ट और नीली डेनिम पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने नो मेकअप लुक को खुले बालों के साथ पूरा किया है। वीडियो में उनके बैकग्राउंड में सनसेट का दृश्य दिख रहा है।

इस रील को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे पहाड़ों से बेहद प्यार है। मसूरी को ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा। ब्यूटीफुल सनसेट।’ आपको बता दें, अफ्रीका के तंजानिया घूमने के दौरान साझा किए एक वीडियो में एक्ट्रेस किलिमंजारो के सिहा जिले के लॉज में प्रवेश करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वहां के कुछ स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। दूसरे वीडियो में वह जेबरा को खिलाते हुए भी दिख रही हैं।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat