सोने के गहनों पर सरकार की सख्ती, विदेशों से आने वाली इन खास डिजाइनर ज्वैलरी पर लगाई रोक, जानिए क्यों

सोने के गहनों पर सरकार की सख्ती, विदेशों से आने वाली इन खास डिजाइनर ज्वैलरी पर लगाई रोक, जानिए क्यों

Government's strictness on gold jewellery, ban imposed on these special designer jewellery coming from abroad, know why

भारत सरकार ने रत्नों और कीमती पत्थरों से सजे सोने के आभूषणों के आयात पर अंकुश लगाया है, जिससे इंडोनेशिया और तंजानिया से आयात प्रभावित हो सकता है।

  • Business
  • 113
  • 12, Jun, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Government's strictness on gold jewellery, ban imposed on these special designer jewellery coming from abroad, know why

अगर आप सोने के गहने खरीदते हैं तो यह खबर आपको निराश कर सकती है। क्योंकि, केंद्र सरकार ने रत्नों और कीमती पत्थरों से सजे हुए कुछ खास प्रकार के स्वर्ण आभूषणों के आयात पर मंगलवार को अंकुश लगा दिया है। यह कदम इंडोनेशिया और तंजानिया से इन उत्पादों के आयात को हतोत्साहित कर सकता है।

हालांकि, विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच मुक्त शुल्क समझौते के तहत वैध शुल्क दर कोटा (टीआरक्यू) में आयात प्राधिकार के बिना भी इन जड़ित स्वर्ण आभूषणों के आयात की अनुमति होगी।

डीजीएफटी ने एक अधिसूचना में कहा कि मोती, कुछ खास किस्म के हीरे और अन्य कीमती एवं अर्ध-कीमती पत्थरों से जड़े सोने के आभूषणों की आयात नीति को तत्काल प्रभाव से संशोधित कर 'मुक्त से अंकुश' कर दिया गया है। अंकुश की श्रेणी में रखी गई वस्तुओं का आयात करने के लिए सरकार से लाइसेंस/अनुमति लेने की आवश्यकता होगी। एक उद्योग विशेषज्ञ ने बताया कि इंडोनेशिया और तंजानिया से इन वस्तुओं के आयात में वृद्धि हुई है। भारत का इंडोनेशिया के साथ मुक्त व्यापार समझौता है।

गोल्ड इंपोर्ट बढ़ा

बताया गया है कि भारत का गोल्ड इंपोर्ट वित्त वर्ष 2023-24 में 30 प्रतिशत बढ़कर 45.54 अरब डॉलर हो गया है। इस साल मार्च में कीमती धातु का आयात 53.56 प्रतिशत घटकर 1.53 अरब डॉलर पर आ गया था। स्विट्जरलैंड, अप्रैल में भारत के लिए शीर्ष आयात गंतव्य के रूप में उभरा है, क्योंकि वहां से सोने की आवक बढ़ी है। इसके बाद चीन, इराक और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का स्थान है।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat