Realme के इस धांसू फोन का आ गया नया वेरिएंट, ऐसे 12,999 रुपये में मिलेगा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज।

Realme के इस धांसू फोन का आ गया नया वेरिएंट, ऐसे 12,999 रुपये में मिलेगा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज।

A new variant of this amazing Realme phone has arrived, you will get 8GB RAM and 128GB storage for Rs 12,999.

Realme Narzo 70x को भारत में अप्रैल में 6GB तक रैम के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसका नया 8GB रैम वेरिएंट पेश किया गया है। इसमें 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर, 50MP डुअल कैमरा और 5,000mAh बैटरी है।

  • Technology
  • 323
  • 13, Jun, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

A new variant of this amazing Realme phone has arrived, you will get 8GB RAM and 128GB storage for Rs 12,999.

नई दिल्ली: Realme Narzo 70x को भारत में अप्रैल में 6GB तक रैम के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब इस स्मार्टफोन का नया 8GB रैम वेरिएंट पेश किया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर, 50MP डुअल कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी है। नए 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है।

हालांकि, सीमित समय के लिए ग्राहक 2,000 रुपये का कूपन भी अप्लाई कर सकते हैं, जिससे कीमत 12,999 रुपये हो जाएगी। ग्राहक इस फोन को अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट से ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। Realme Narzo 70x को पहले 4GB+128GB और 6GB+128GB वेरिएंट्स में उतारा गया था। इनकी कीमतें क्रमश: 11,999 रुपये और 13,499 रुपये रखी गई थीं।

Realme Narzo 70x के स्पेसिफिकेशन्स:

इस फोन में 950 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.72-इंच FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर आता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। यह फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड UI 5.0 पर चलता है।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat