स्टेनली लाइफस्टाइल ने IPO का प्राइस बैंड किया सेट, 21 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए होगा ओपन।

स्टेनली लाइफस्टाइल ने IPO का प्राइस बैंड किया सेट, 21 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए होगा ओपन।

Stanley Lifestyle sets IPO price band, will open for subscription from June 21.

स्टेनली लाइफस्टाइल लिमिटेड ने अपने IPO के लिए 351 से 369 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड सेट किया है। यह बेंगलुरु बेस्ड कंपनी सुपर-प्रीमियम और लग्जरी फर्नीचर ब्रांड है जो मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल में कार्यरत है।

  • Business
  • 336
  • 17, Jun, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Stanley Lifestyle sets IPO price band, will open for subscription from June 21.

मार्केट में नया IPO आ रहा है। लग्जरी फर्नीचर मैन्युफैक्चरर स्टेनली लाइफस्टाइल लिमिटेड ने IPO के लिए 351 से 369 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड सेट किया है। कंपनी के 537 करोड़ रुपये के इस इश्यू में फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल होंगे। स्टेनली लाइफस्टाइल लिमिटेड IPO में 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 91.33 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। अपर प्राइस बैंड पर इसकी मार्केट वैल्यू 2,103.9 करोड़ रुपये है। यह इश्यू 21 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 जून को बंद होगा। शुक्रवार को कंपनी की ओर से जारी प्राइस बैंड एडवर्टाइजमेंट के अनुसार, ऑफर का एंकर पोर्शन 20 जून को खुलेगा।

बोली लगाने के लिए मिनिमम लॉट साइज 40 शेयर होगा और आगे की बोलियां इसके मल्टीपल में लगाई जाएंगी। एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर होंगे।

कंपनी किस तरह का बिजनेस करती है?

बेंगलुरु बेस्ड यह कंपनी एक सुपर-प्रीमियम और लग्जरी फर्नीचर ब्रांड है। यह मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रिटेल का काम करती है। कंपनी इश्यू से मिले पैसों से नए स्टोर खोलेगी। फ्रेश इश्यू से मिले 90.13 करोड़ रुपये से नए स्टोर खोले जाएंगे, जबकि एंकर स्टोर खोलने के लिए 39.99 करोड़ रुपये और मौजूदा स्टोर के रेनोवेशन के लिए 10.04 करोड़ रुपये का इस्तेमाल होगा।

लग्जरी फर्नीचर ब्रांड का मार्केट शेयर 5.61% है। फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए, कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू एक साल पहले के 292.20 करोड़ रुपये से बढ़कर 419 करोड़ रुपये हो गया, जबकि नेट प्रॉफिट एक साल पहले के 23.22 करोड़ रुपये से बढ़कर 34.98 करोड़ रुपये हो गया।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat