Bigg Boss OTT 3: Nominations fell on contestants in the very first week, know who will be evicted from the house.
अनिल कपूर के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 की धमाकेदार शुरुआत 21 जून को हो चुकी है। पहले सप्ताह के लिए 5 प्रतियोगी नामांकित हो चुके हैं, जिनमें दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित, लव कटारिया, शिवानी कुमारी, और विशाल पांडे शामिल हैं।
Bigg Boss OTT 3 Nomination: अनिल कपूर के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 की धमाकेदार शुरुआत शुक्रवार, 21 जून को हो चुकी है। सभी प्रतियोगी घर में प्रवेश कर चुके हैं और उनके बीच नोंक-झोंक भी शुरू हो गई है। इसके बावजूद दर्शकों को यह शो काफी पसंद आ रहा है। अब पहले सप्ताह के नामांकित प्रतियोगियों के नाम सामने आ गए हैं। बता दें कि घर से बेघर होने के लिए पहले ही हफ्ते इन 5 प्रतियोगियों पर खतरा मंडरा रहा है। आइए पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
इस हफ्ते के नॉमिनेशन की बात करें तो घर का एक सदस्य, यानी सना सुल्तान, इस हफ्ते सुरक्षित हैं क्योंकि वह इस सप्ताह जासूस बनी हुई थीं। इसलिए बिग बॉस ने उन्हें इम्युनिटी दी है, जिससे वह नॉमिनेट नहीं हो सकतीं।
अब द खबरी की इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 5 प्रतियोगियों पर तलवार लटकी हुई है। इन प्रतियोगियों के नाम हैं - दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित, लव कटारिया, शिवानी कुमारी और विशाल पांडे। देखना होगा कि इस हफ्ते किसका पत्ता कटता है।
बता दें कि इस बार घर में यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से लेकर बॉक्सर और एक्टर्स तक, इस शो में अलग-अलग प्रोफेशन से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हैं। इनमें अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, नैज़ी, नीरज गोयत, सना सुल्तान, सना मकबूल, पोलोमी दास, शिवानी कुमारी, मुनीषा खटवानी, रणवीर शौरी, चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, दीपक चौरसिया और साई केतन राव जैसे लोग इस रियलिटी शो में हिस्सा ले रहे हैं।
© Hindeez 2025, All Rights Reserved