कहां है वो बाबा, जिसके सत्‍संग में 100 से ज्‍यादा लोग मारे गए, यूपी पुलिस उस पर क्‍या एक्‍शन लेने जा रही, जानें...

कहां है वो बाबा, जिसके सत्‍संग में 100 से ज्‍यादा लोग मारे गए, यूपी पुलिस उस पर क्‍या एक्‍शन लेने जा रही, जानें...

Where is that Baba in whose satsang more than 100 people were killed, what action is UP police going to take against him, know...

हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। कार्यक्रम का आयोजन बाबा नारायण साकार विश्व हरी ने किया था, जो घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है और योगी सरकार ने आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।

  • National News
  • 310
  • 02, Jul, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Where is that Baba in whose satsang more than 100 people were killed, what action is UP police going to take against him, know...

हाथरस: हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ होने के बाद से वो बाबा कहां हैं, जिनके प्रवचन कार्यक्रम में इतनी बड़ी घटना हुई। भोले बाबा नारायण साकार विश्व हरी की ओर से यह सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया था और उनके आशीर्वाद लेने और पैर छूने के चक्कर में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से ही ये बाबा फरार हैं और यूपी पुलिस तेजी से उनकी तलाश में लगी हुई है।

बड़ी बात ये भी है कि योगी सरकार इस घटना से काफी नाराज है और कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।

जिस नारायण साकार के सत्संग कार्यक्रम में यह हादसा हुआ, वह अपनी पत्नी के साथ सत्संग करते हैं। इनके सत्संग को ‘मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम’ कहा जाता है। एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ के मुताबिक, कार्यक्रम की अनुमति एसडीएम स्तर से ली गई थी और उसी के हिसाब से पुलिस की व्यवस्था भी की गई थी। बाकी जांच चल रही है। PAC के तीन कमांडेंट और एनडीआरएफ की दो कंपनियां मौके पर पहुंच रही हैं। हेल्पलाइन नंबर 05722227041 और 05722227042 जारी किए गए हैं। इसके अलावा कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। पुलिस फिलहाल मृतकों की पहचान कर पोस्टमार्टम कराने के बाद पार्थिव शरीर उनके घरों तक पहुंचाने के काम में लगी हुई है।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat