Hathras LIVE Updates: Major accident in Hathras, UP, stampede after satsang, 116 dead, stampede happened due to this reason.
उत्तर प्रदेश के हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 116 लोगों की मौत हो गई और कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए।
हाथरस भगदड़: उत्तर प्रदेश के हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में हाथरस डीएम के अनुसार 116 लोगों की मौत हो गई है और कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए हैं। घायल महिलाओं और बच्चों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद सीएम योगी के निर्देश पर दो वरिष्ठ मंत्रियों लक्ष्मी नारायण चौधरी और संदीप सिंह के साथ मुख्य सचिव और डीजीपी को भी घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।
हाथरस में बड़ा हादसा
बताया जा रहा है कि भोले बाबा का सत्संग चल रहा था और समापन के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 116 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई महिलाएं और बच्चे घायल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। सभी घायल लोगों को इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं
एटा मेडिकल कॉलेज के सीएमओ ने बताया कि सिकंदराराऊ के पास एक सत्संग या महोत्सव चल रहा था और इसी दौरान वहां भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 116 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 70 महिलाएं और कई पुरुष शामिल हैं। सीएमओ का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि अभी भी लगातार घायल लोग अस्पताल लाए जा रहे हैं। दो मंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
सत्संग के बाद भगदड़ मचने की घटना के बारे में पीड़ितों का बयान
एक महिला ने बताया कि हम दर्शन करने आए थे और वहां बहुत भीड़ थी। जब भगदड़ मची, तो मैं और मेरा बच्चा भीड़ के नीचे दब गए। अपनी घायल मां के साथ अस्पताल पहुंची एक युवती ने बताया कि सत्संग खत्म होने के बाद भगदड़ मच गई। हम लोग खेत की ओर से निकल रहे थे, तभी अचानक भीड़ ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिससे कई लोग नीचे दब गए। हमारे साथ एक और व्यक्ति भी आए थे, जिनकी मौत हो गई है।
#WATCH | An eyewitness in the Hathras stampede incident, says "We had come here to attend the Satsang from Agra. My 15-year-old daughter is missing. Around 20-25 people had come from Agra but we can't find my daughter anywhere. Police say they do not know anything..." pic.twitter.com/2zc1syPRZw
— ANI (@ANI) July 2, 2024
© Hindeez 2025, All Rights Reserved