Delhi: एम्स के डॉक्टर ने दवा की ओवरडोज लेकर की खुदकुशी, पारिवारिक विवाद बताई जा रही आत्महत्या की वजह।

Delhi: एम्स के डॉक्टर ने दवा की ओवरडोज लेकर की खुदकुशी, पारिवारिक विवाद बताई जा रही आत्महत्या की वजह।

Delhi: AIIMS doctor commits suicide by taking drug overdose; family dispute is being cited as the reason behind the suicide.

A Delhi AIIMS neurosurgeon allegedly committed suicide by drug overdose amid family disputes. Police found a suicide note; investigation is ongoing.

  • National News
  • 123
  • 18, Aug, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Delhi: AIIMS doctor commits suicide by taking drug overdose; family dispute is being cited as the reason behind the suicide.

दिल्ली एम्स में तैनात एक डॉक्टर ने दवा की ओवरडोज लेकर आत्महत्या कर ली। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद हो सकता है। साथ ही, फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

सूत्रों के अनुसार, 34 वर्षीय न्यूरोसर्जन डॉक्टर का घरेलू विवाद चल रहा था। घटना के समय उनकी पत्नी रक्षा बंधन मनाने के लिए अपने मायके गई हुई थीं। आशंका है कि डॉक्टर ने दवाओं की अधिक मात्रा लेकर आत्महत्या कर ली। डॉक्टर का शव गौतम नगर स्थित उनके घर में मिला। मृतक डॉक्टर का नाम राज घोनिया था। बताया जा रहा है कि डॉक्टर की पत्नी गंगाराम अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कार्यरत हैं। पुलिस को फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने डॉक्टर के फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने देखा कि राज घोनिया वहां पड़े हुए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि डॉक्टर ने ड्रग्स का ओवरडोज लेकर जान दी, लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ निश्चित कहा जा सकेगा।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat