रूस ने किया यूक्रेन के चर्नोबिल न्यूक्लियर पोवर प्लांट पर कब्जा, क्या रूस करेगा यूक्रेन पर परमाणु हमला?

रूस ने किया यूक्रेन के चर्नोबिल न्यूक्लियर पोवर प्लांट पर कब्जा, क्या रूस करेगा यूक्रेन पर परमाणु हमला?

Russia captured Ukraine's Chernobyl nuclear power plant, will Russia conduct nuclear attack on Ukraine?

रूस ने यूक्रेन के चर्नोबिल न्यूक्लियर पोवर प्लांट पर कब्जा, क्या है व्लादिमीर पुतिन का इरादा? क्या तीसरे विश्वयुद्ध का होगा आगाज़?

  • Global News
  • 783
  • 24, Feb, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट चर्नोबिल के पास रूस और यूक्रेन की लड़ाई जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ट्विटर पर साझा की यह सूचना. तो क्या इससे यह माना जाए कि रूस न्यूक्लियर हमले की तैयारी में है? हालांकि, रूस की तरफ से इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है परंतु यूक्रेन को लेकर रूस के रुख से यह साफ होता है कि युद्ध भयानक मोड़ ले सकता है.

यूक्रेन के इसी न्यूक्लियर पोवर प्लांट पर 1986 में दो धमाकों की वजह से लगभग सवा लाख लोगो की मृत्यु हुई थी. ऐसा माना जाता है कि पर्माणू बम से निकला रेडियेशन हिरोशिमा में हुए परमाणु हमले से भी घातक था इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर परमाणु हमला होता है तो सिर्फ यूक्रेन पर ही नहीं पूरे विश्व पर इसका बुरा असर पड़ेगा.

Image source: OP India

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez