Russia captured Ukraine's Chernobyl nuclear power plant, will Russia conduct nuclear attack on Ukraine?
रूस ने यूक्रेन के चर्नोबिल न्यूक्लियर पोवर प्लांट पर कब्जा, क्या है व्लादिमीर पुतिन का इरादा? क्या तीसरे विश्वयुद्ध का होगा आगाज़?
यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट चर्नोबिल के पास रूस और यूक्रेन की लड़ाई जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ट्विटर पर साझा की यह सूचना. तो क्या इससे यह माना जाए कि रूस न्यूक्लियर हमले की तैयारी में है? हालांकि, रूस की तरफ से इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है परंतु यूक्रेन को लेकर रूस के रुख से यह साफ होता है कि युद्ध भयानक मोड़ ले सकता है.
Russian occupation forces are trying to seize the #Chornobyl_NPP. Our defenders are giving their lives so that the tragedy of 1986 will not be repeated. Reported this to @SwedishPM. This is a declaration of war against the whole of Europe.
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) February 24, 2022
यूक्रेन के इसी न्यूक्लियर पोवर प्लांट पर 1986 में दो धमाकों की वजह से लगभग सवा लाख लोगो की मृत्यु हुई थी. ऐसा माना जाता है कि पर्माणू बम से निकला रेडियेशन हिरोशिमा में हुए परमाणु हमले से भी घातक था इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर परमाणु हमला होता है तो सिर्फ यूक्रेन पर ही नहीं पूरे विश्व पर इसका बुरा असर पड़ेगा.
Image source: OP India