साउथ के सुपरस्टार प्रभास की आगामी फिल्म 'राधेश्याम' का ट्रेलर हुआ यूट्यूब पर रिलीज़

साउथ के सुपरस्टार प्रभास की आगामी फिल्म 'राधेश्याम' का ट्रेलर हुआ यूट्यूब पर रिलीज़

The second trailer of Prabhas starring 'Radhe Shyaam' has been released on YouTube

साउथ स्टार प्रभास की आगामी फिल्म 'राधे श्याम' का ट्रेलर मेकर्स ने किया साझा, फिल्म का प्लोट होगा दिलचस्प.

  • Entertainment
  • 1280
  • 02, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

साउथ स्टार प्रभास की आगामी फिल्म राधे श्याम का दूसरा ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. 

ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. आप दूसरे ट्रेलर को यूट्यूब पर देख सकते हैं. इसके अलावा फिल्म के लीड कलाकार पूजा हेगड़े और प्रभास ने भी अपने सोशलमीडिया हैंडल्स पर ट्रेलर को साझा किया है.

राधा क्रिष्ना कुमार द्वारा निर्देशित राधेश्याम फिल्म एक रोमेंटिक ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी टाइम ट्रेवल के इर्दगिर्द घूमती है. इसमें प्रभास एक हस्तरेखाविद् की भुमिका में हैं वहीं पूजा हेगड़े उनके अपोजिट नज़र आएंगी.

ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म को बनाने में साढ़े तीन सौ करोड़ की लागत लगी है. फिल्म का दूसरा ट्रेलर काफी इंट्रेस्टिंग नज़र आ रहा है अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि फिल्म बोक्स औफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है और क्या प्रभास बाहुबली वाला जादू फिर से परदे पर बिखेर सकेंगे या नहीं.

Image source: Hans India

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez