मुकेश अंबानी ने Apple और Google की टेंशन बढ़ा दी, अमेरिकी कंपनियों को अपनी सेवाओं की कीमतें घटानी पड़ सकती हैं!

मुकेश अंबानी ने Apple और Google की टेंशन बढ़ा दी, अमेरिकी कंपनियों को अपनी सेवाओं की कीमतें घटानी पड़ सकती हैं!

Mukesh Ambani increased the tension of Apple and Google, American companies may have to reduce the prices of their services!

रिलायंस जियो दिवाली से यूजर्स को 100 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज देने जा रहा है, जिससे गूगल वन, iCloud, और माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव जैसी सेवाओं की चुनौती बढ़ेगी।

  • Technology
  • 152
  • 31, Aug, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Mukesh Ambani increased the tension of Apple and Google, American companies may have to reduce the prices of their services!

मुकेश अंबानी ने हाल ही में जियो के संबंध में एक ऐसी घोषणा की है, जिसने ऐपल, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस जियो अब यूजर्स को 100 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज ऑफर करने जा रहा है। इससे गूगल वन और iCloud के दबदबे को सीधा चुनौती मिलेगी, क्योंकि अब तक क्लाउड स्टोरेज पर गूगल और ऐपल का ही वर्चस्व था। इसमें माइक्रोसॉफ्ट का वनड्राइव भी शामिल है। ET से बात करते हुए एक्सपर्ट्स ने कहा कि यह टेक जायंट्स के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है और आने वाले समय में मार्केट में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

जियो के इस कदम से मार्केट में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। गूगल वन में 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज के लिए 130 रुपए का भुगतान करना होता है, जबकि ऐपल iCloud में 50GB के लिए 75 रुपए देने पड़ते हैं। इससे Ola और MapMyIndia जैसी कंपनियों को भी लाभ मिलेगा, जो Amazon Web Services और Microsoft Azure जैसी सेवाओं से चुनौती का सामना कर रही हैं। इस तरह, मुकेश अंबानी के क्लाउड सर्विस लाने के फैसले को मास्टरस्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जियो के इस फैसले से कई यूजर्स को लाभ होगा, क्योंकि अब तक किसी भारतीय कंपनी ने ऐसी सेवा नहीं दी थी। अगर 100 जीबी तक फ्री क्लाउड स्टोरेज उपलब्ध कराया जाएगा, तो यूजर्स इसका भरपूर उपयोग करेंगे और संभव है कि जियो की पेड सर्विस भी काफी सस्ती हो। इससे गूगल और ऐपल को सोचना पड़ेगा कि भारत में अपने दबदबे को कैसे बनाए रखें।

 

जियो की सर्विस कब से शुरू होगी-

अब बात करते हैं कि जियो की नई सर्विस कब से उपलब्ध होगी। जानकारी के अनुसार, दिवाली से जियो यूजर्स को यह विशेष ऑफर मिलना शुरू हो जाएगा। इस क्लाउड स्टोरेज में यूजर्स फोटोज़, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स और अन्य डिजिटल कंटेंट स्टोर कर सकेंगे।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat