उद्घाटन के चंद दिन बाद... वंदे भारत के लोको पायलटों के बीच जमकर बरसे लात-घूंसे।

उद्घाटन के चंद दिन बाद... वंदे भारत के लोको पायलटों के बीच जमकर बरसे लात-घूंसे।

A few days after the inauguration... there was a fierce fight between the loco pilots of Vande Bharat.

आगरा-उदयपुर वंदे भारत ट्रेन के लोको-पायलटों के बीच विवाद के कारण हाथापाई की घटना सामने आई है। पश्चिम-मध्य, उत्तर-पश्चिम, और उत्तर रेलवे के कर्मचारियों के बीच इस ट्रेन को चलाने को लेकर झगड़ा हुआ, जिससे गार्ड रूम और खिड़की के शीशे टूट गए।

  • National News
  • 150
  • 07, Sep, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

A few days after the inauguration... there was a fierce fight between the loco pilots of Vande Bharat.

वंदे भारत को देश की सबसे प्रीमियम ट्रेन माना जाता है। पिछले कुछ वर्षों में, वंदे भारत ने देश के लगभग सभी हिस्सों को कवर कर लिया है। अब लोग राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों की बजाय वंदे भारत में यात्रा करना पसंद करते हैं। यह क्रेज सिर्फ आम लोगों में ही नहीं, बल्कि भारतीय रेलवे के लोको पायलटों में भी है। आगरा-उदयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में एक ऐसा विवाद हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल, रेलवे के तीन लोको-पायलट वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर आपस में भिड़ गए। मामला यहीं नहीं रुका, बल्कि दोनों पक्ष हाथापाई पर उतर आए।

रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम-मध्य रेलवे, उत्तर-पश्चिम रेलवे और उत्तर रेलवे ने अपने-अपने कर्मचारियों को आगरा-उदयपुर वंदे भारत ट्रेन चलाने के आदेश दिए हैं। इसके चलते इन तीनों क्षेत्रों के लोको-पायलट रोजाना इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को लेकर आपस में झगड़ रहे हैं। ईटीवी भारत की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला इस सप्ताह की शुरुआत का है। 2 सितंबर को इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। आगरा और कोटा रेलवे डिवीजन के कर्मचारियों के बीच यह विवाद उत्पन्न हो गया कि सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को कौन चलाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि हाथापाई शुरू हो गई। गार्ड रूम का ताला और खिड़की का शीशा टूट गया, और लोको पायलट और उसके सहायक पर हमला भी किया गया। जीआरपी ने भी इस मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन रेलवे बोर्ड भी कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाया। एक वायरल वीडियो में एक कर्मचारी ने कहा, “आप कोटा से आगरा के बीच ट्रेन चला रहे हैं। अगर हम आगरा से कोटा के बीच ट्रेन चला लेंगे तो कौन सी बड़ी समस्या आ जाएगी?”

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat