Tata Sons का FY24 में प्रॉफिट 74 फीसदी बढ़ा।

Tata Sons का FY24 में प्रॉफिट 74 फीसदी बढ़ा।

Tata Sons profit increased by 74 percent in FY24.

टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने वित्त वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 74% की वृद्धि और कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 14.64% की बढ़त दर्शाई गई है।

  • Business
  • 187
  • 07, Sep, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Tata Sons profit increased by 74 percent in FY24.

टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने अपने पिछले वित्त वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट जारी कर दी है। वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 74 फीसदी बढ़कर 49,000 करोड़ रुपये हो गया है। इस वृद्धि का मुख्य कारण आईटी, फाइनेंस और एविएशन सेक्टर का बेहतर प्रदर्शन रहा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 14.64 फीसदी बढ़कर 4.76 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी की 106वीं वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कुल प्रॉफिट में से शेयरधारकों को दिया जाने वाला हिस्सा 34,625 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में दर्ज 16,847.79 करोड़ रुपये से दोगुना से भी अधिक है। कंपनी ने अपने निवेशकों को 35,000 रुपये का डिविडेंड दिया है, जो वित्त वर्ष 2022-23 के 17,500 रुपये के डिविडेंड के मुकाबले दोगुना है।

वित्त वर्ष 2023-24 में एन चंद्रशेखरन की सैलरी 20 फीसदी बढ़कर 135.32 करोड़ रुपये हो गई है। वे 2016 में कंपनी के बोर्ड में शामिल हुए थे। कंपनी के सीएफओ सौरभ अग्रवाल को 30.35 करोड़ रुपये का कंपंसेशन मिला, जिसमें 24 करोड़ रुपये कमीशन के रूप में दिए गए। टीसीएस के सीईओ कृतिवासन, आईएचसीएल के प्रमुख पुनीत छतवाल और टाटा स्टील के प्रमुख टीवी नरेंद्रन को क्रमशः 25 करोड़ रुपये, 19 करोड़ रुपये और 17 करोड़ रुपये का वेतन मिला।

टाटा ग्रुप के एविएशन सेगमेंट का घाटा वित्त वर्ष 2024 में घटकर आधा हो गया है। एविएशन कारोबार से घाटा 6337 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 15414 करोड़ रुपये था। एविएशन बिजनेस में एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, टाटा एसआईए एयरलाइंस (विस्तारा) और एआईएक्स कनेक्ट (पहले एयरएशिया इंडिया) शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2024 के अंत में टाटा ग्रुप का कंबाइंड मार्केट कैप 30,36,905 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के 20,71,467 करोड़ रुपये से 47 फीसदी अधिक है।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat