बीएसएफ मैस में हुई अंधाधुंन फायरिंग आरोपी सहित 5 लोगों की मौत

बीएसएफ मैस में हुई अंधाधुंन फायरिंग आरोपी सहित 5 लोगों की मौत

Indiscriminate firing in BSF mess 5 killed including accused

बीएसएफ जवान ने दागीं अपने साथियों पर गोलियां, कारण का पता नहीं लग पाया है.

  • City News
  • 778
  • 06, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

अमृतसर से आज एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है, एक बिएसएफ जवान ने बीएसएफ मैस में फायरिंग की जिसमें पांच लोगों की जान चली गई. घटना अटारी बॉर्डर से 20 किलोमीटर दूर स्थित खासा के बीएसएफ की मैस में घटी.

गोली चलाने वाले युवक का नाम सेतेप्पा था और वह महाराष्ट्र का रहने वाला था. ऐसी खबर सामने आई है कि फायरिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के कारण सेतेप्पा की भी मृत्यु हो चुकी है. हालांकि, अभी तक गोलीबारी की वजह का खुलासा नहीं हो सका है लेकिन कुछ स्थानीय लोगों का मानना है कि आरोपी मानसिक अवसाद से पीड़ित हो सकता है, अभी इस बात की जांच जारी है और जल्द ही गोलीबारी के कारण का खुलासा किया जाएगा.

Image source: The Indian Express

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez