1999 में IC-814 हाईजैक में शामिल जहूर मिस्त्री की हुई हत्या

1999 में IC-814 हाईजैक में शामिल जहूर मिस्त्री की हुई हत्या

Zahoor Mistry involved in IC-814 hijack in 1999 murdered

कंधार हाईजैक 1999 में शामिल जहूर मिस्त्री की हुई मौत, नामी आतंकवादी हुए अंतिम यात्रा में शामिल.

  • Global News
  • 664
  • 07, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

1999 में IC-814 को हाईजैक करने में शामिल जहूर मिस्त्री की मृत्यु की खबर सामने आई है. ज़हूर जाहिद अखुंद के नाम से पाकिस्तान के करांची में रह रहा था. एक मार्च को पाकिस्तान के कराची में ज़हूर की हत्या कर दी गई। न्यूज 9 लाइव के माध्यम से इस खबर का खुलासा हो सका है।

हालांकि, हत्या के आरोपी और हत्या के कारण का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने दावा किया कि उनके पास हत्या से संबंधित कई एविडेंस हैं परंतु उन्हें यह साझा करने से रोका गया है.

ऐसा बताया जा रहा है कि ज़हूर की अंतिम यात्रा में कई बड़े आतंकीयों ने हिस्सा लिया. हालांकि, आतंकीयों के नाम पता नहीं चल सके हैं. आपको बतादूँ कि ज़हूर मिस्री वही आतंकी है जो लंबी अवधि तक चले इस हाइजैक में मसूद अजहर, अहमद ओमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर के साथ रिहा किया गया था.

Image source: Hindustan news hub

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez