भोपाल हिट एंड रन मामला: जीप ने बाइक को टक्कर मारी, तीन दोस्तों की जान गई।

भोपाल हिट एंड रन मामला: जीप ने बाइक को टक्कर मारी, तीन दोस्तों की जान गई।

Bhopal hit and run case: Jeep hits bike, three friends killed.

भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई।

  • National News
  • 131
  • 25, Nov, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Bhopal hit and run case: Jeep hits bike, three friends killed.

भोपाल शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर थाना क्षेत्र में एक और सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तेज रफ्तार जीप की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। ये तीनों युवक हाल ही में इज्तिमा में शामिल होने भोपाल आए थे।

दर्दनाक हादसे में तीन की मौत

छोला मंदिर थाना पुलिस के अनुसार, मृतक युवक विश्राम बाग (ऐशबाग) अली कॉलोनी के निवासी थे। मृतकों के नाम अल्फाज (20 साल), समीर खान (19 साल), और समीर (18 साल) बताए गए हैं। ये सभी विदिशा जिले के लटेरी के रहने वाले थे। तीनों 24 नवंबर की शाम त्रिरौंद (करौंद) इज्तिमा स्थल पर थे और रात करीब 11 बजे एक ही बाइक पर लौट रहे थे। ओवरब्रिज के बॉर्डर क्षेत्र के पास, जब वे बाइक पर जा रहे थे, तो तेज रफ्तार जीप ने उन्हें ओवरटेक किया और बाइक को टक्कर मार दी।

तेज रफ्तार के कारण बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई। इस हादसे में एक युवक के दोनों पैर कट गए, जबकि दो अन्य युवकों के सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद उनकी मौत हो गई।

तीनों युवक बढ़ईगीरी का काम करते थे और आपस में बहुत अच्छे दोस्त थे। वे हाल ही में "मेरी रसोई" कंपनी में एक साथ काम करने लगे थे, और इसी कारण वे हमेशा एक ही बाइक से यात्रा करते थे।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat