यूक्रेन के चर्नोबिल परमाणु केंद्र से न्यूक्लियर रेडियेशन निकलने का खतरा, 48 घंटों में बिजली की आपूर्ति आवश्यक

यूक्रेन के चर्नोबिल परमाणु केंद्र से न्यूक्लियर रेडियेशन निकलने का खतरा, 48 घंटों में बिजली की आपूर्ति आवश्यक

Nuclear Radiation can be emit from Ukraine's Chernobyl nuclear station, power supply required in 48 hours

चर्नोबिल परमाणु केंद्र से न्यूक्लियर रेडियेशन फैलने का खतरा बढ़ा, पूरे यूरोप के लिए हो सकता है घातक.

  • Global News
  • 684
  • 09, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

यूक्रेन-रूस युद्ध में एक नया मोड़ आया है, चेर्नोबिल परमाणु केंद्र पर लगातार हमलों के कारण बिजली आपूर्ति करने वाले ग्रिड को काफी हानि पहुंची है. नतीजतन, केंद्र की बिजली ठप्प हो चुकी है. 

यूक्रेन सरकार के अनुसार फिलहाल जनरेटर द्वारा बिजली की आपूर्ति की जा रही है। हालांकि, अगर अगले 48 घंटों में परमाणु केंद्र की बिजली वापस नहीं आई तो शहर और अन्य यूरोपीय इलाकों में न्यूक्लियर रेडियेशन फैल जाएगा जो कि आम जनजीवन के लिए काफी घातक साबित होगा.

यूक्रेन सरकार के अनुसार बिजली के अभाव में ''परमाणु और विकिरण सुरक्षा के मापदंडों'' को नियंत्रित करना असंभव है. इसी बात को मद्देनजर रखते हुए हालही में यूक्रेन सरकार ने रूस सरकार से सीज़फायर की भी मांग की जिससे ग्रिड की बिजली दौबारा लाई जा सके और रेडियेशन फैलने के खतरे से बचा जा सके.

Image source: Reuters

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez