अक्षय कुमार के जवाब पर ट्रोलर्स ने उड़ाया उनका मज़ाक

अक्षय कुमार के जवाब पर ट्रोलर्स ने उड़ाया उनका मज़ाक

Trollers made fun of Akshay Kumar for his reply

ट्विटर पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार, प्रमोशनल इवेंट के दौरान दिए एक जवाब पर उड़ा मज़ाक.

  • Bollywood Gossip
  • 603
  • 12, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर बने ट्रोलर्स का निशाना. अभिनेता हाल फिलहाल अपनी आगामी फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन मे व्यस्त हैं ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर द्वारा किए गए एक सवाल पर अक्षय कुमार ने कहा कि 'मैं अब पैसों के लिए नहीं बल्कि पैशन के लिए काम कर रहा हूं। जिस दिन मेरा पैशन खत्म हो जाएगा, उस दिन मैं काम करना बंद कर दूंगा।'

अक्षय कुमार के इस जवाब के बाद से ट्रोलर्स ट्विटर पर लगातार उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं. एक ट्रोलर ने उनके इस बयान पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि "हार्पिक का विज्ञापन पैशन के लिए किया?' वहीं दूसरी तरफ एक अन्य यूज़र ने टिप्पणी की कि "पैशन तो ठीक है लेकिन बिना पैसे कोई काम नहीं करता, वरना क्यों फिल्म के प्रॉफिट शेयर और मोटी फीस लेते हो."

हालांकि, अपने आईडल का इस तरह मज़ाक उड़ते देख अक्षय के प्रशंसक भी चुप नहीं बैठे, प्रशंसकों ने सोशलमीडिया पर पोस्ट करके हेटर्स का मुंह बंद कर दिया. एक प्रशंसक ने कहा कि अक्षय जैसा काम के प्रति पैशन बहुत कम लोगों में देखा जाता है वहीं एक दूसरे यूज़र की मानें तो 'पैसे तो सभी को चाहिए, लेकिन अपने काम के लिए प्यार भी बहुत महत्वपूर्ण है... जो खिलाड़ी में है.'

Image source: Zoom TV

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez