सऊदी अरब में एक दिन में 81 आरोपीयों के सर कलम कर दिए गए

सऊदी अरब में एक दिन में 81 आरोपीयों के सर कलम कर दिए गए

81 accused were beheaded in one day in Saudi Arabia

सऊदी अरब में 24 घंटे में 81 लोगों को मौत की सज़ा दी गई. इंटिरियर मिनिस्ट्री ने सुनिश्चित किया कि आगे भी ऐसी सज़ा दी जाएगी.

  • Global News
  • 777
  • 12, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

सऊदी अरब से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, सऊदी अरब की स्टेट न्यूज़ के माध्यम से यह पता चला है कि सऊदी अरब में सज़ा के चलते 81 आदमीयों के सर कलम कर दिए गए. दोषीयों में सात यमन और 1 सीरियन नागरिक भी शामिल थे.

ऐसा बताया जा रहा है कि यह सारे अपराधी आतंवादी गतिविधियों, औरतों और आदमियों और पुलिस अफसरों के खून में शामिल थे. पिछले छह सालों में सउदी अरब में दी जाने वाली यह पहली ऐसी सज़ा है जिसमें 24 घंटों के अंदर इतने लोगों के सर कलम किये गए.

इससे पहले 2021 में सऊदी अरब में 67 आरोपीयों को मौत की सज़ा दी गई थी. जहाँ दूसरे स्वतंत्र देशों में बड़े से बड़े आरोप में भी कम ही सी की सज़ा दी जाती है वहीं सऊदी अरब में गंभीर आरोपों के कारण मौत की सज़ा देना आम बात है. हालांकि, इस बार की घटना ने कई देशों को झंझोर के रख दिया.

बात करें साऊदी अरब की इंटिरियर मिनिस्ट्री की तो उनका कहना है कि "वह आतंकवाद और अन्य अपराधों के खिलाफ इस तरह के कदम भविष्य में भी उठाते रहेंगे."

Image source: Wall Street Journal

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez