81 accused were beheaded in one day in Saudi Arabia
सऊदी अरब में 24 घंटे में 81 लोगों को मौत की सज़ा दी गई. इंटिरियर मिनिस्ट्री ने सुनिश्चित किया कि आगे भी ऐसी सज़ा दी जाएगी.
सऊदी अरब से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, सऊदी अरब की स्टेट न्यूज़ के माध्यम से यह पता चला है कि सऊदी अरब में सज़ा के चलते 81 आदमीयों के सर कलम कर दिए गए. दोषीयों में सात यमन और 1 सीरियन नागरिक भी शामिल थे.
Instead of being shunned by the international community for its inhumane mass executions, #SaudiArabia is rewarded with additional economic and military deals with the West. pic.twitter.com/SvOoWIgTJB
— Al Mayadeen English (@MayadeenEnglish) March 12, 2022
ऐसा बताया जा रहा है कि यह सारे अपराधी आतंवादी गतिविधियों, औरतों और आदमियों और पुलिस अफसरों के खून में शामिल थे. पिछले छह सालों में सउदी अरब में दी जाने वाली यह पहली ऐसी सज़ा है जिसमें 24 घंटों के अंदर इतने लोगों के सर कलम किये गए.
इससे पहले 2021 में सऊदी अरब में 67 आरोपीयों को मौत की सज़ा दी गई थी. जहाँ दूसरे स्वतंत्र देशों में बड़े से बड़े आरोप में भी कम ही सी की सज़ा दी जाती है वहीं सऊदी अरब में गंभीर आरोपों के कारण मौत की सज़ा देना आम बात है. हालांकि, इस बार की घटना ने कई देशों को झंझोर के रख दिया.
बात करें साऊदी अरब की इंटिरियर मिनिस्ट्री की तो उनका कहना है कि "वह आतंकवाद और अन्य अपराधों के खिलाफ इस तरह के कदम भविष्य में भी उठाते रहेंगे."
Image source: Wall Street Journal
PREVIOUS STORY
NEXT STORY