Exclusive New: ऋतिक रोशन और राकेश रोशन जून में 'कृष 4' पर काम शुरू करेंगे।

Exclusive New: ऋतिक रोशन और राकेश रोशन जून में 'कृष 4' पर काम शुरू करेंगे।

Exclusive New: Hrithik Roshan and Rakesh Roshan to begin work on 'Krrish 4' in June.

Krrish 4: एक बार फिर दुनिया को बचाने आएंगे रितिक रोशन

  • Bollywood Gossip
  • 720
  • 13, Mar, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Exclusive New: Hrithik Roshan and Rakesh Roshan to begin work on 'Krrish 4' in June.

rakesh roshan aur ritik

बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। खास तौर पर उनकी सुपरहीरो सीरीज 'कृष' की बात की जाए तो इसकी अब तक आईं तीनों फिल्मों को खूब पसंद किया गया है। अब फैन्स सीरीज की चौथी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रितिक रोशन के पिता डायरेक्टर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) जल्द ही 'कृष 4' फ्रैंचाइज की अगली फिल्म की शूटिंग इस साल जून से शुरू करने जा रहे हैं।

krrish

प्रॉडक्शन हाउस से जुड़े एक नजदीकी सूत्र ने खुलासा किया है कि 'Krrish 4' के लिए कास्टिंग और बाकी की तैयारी इस साल जून से शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी तक इस फिल्म के लिए रितिक की हिरोइन के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। सूत्र ने कहा है कि अभी इस बात पर कोई फैसला नहीं लिया गया है कि रितिक के ऑपोजिट कौन हिरोइन लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

 

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat