अनिल अम्बानी की रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए बड़े उद्योगपति आये आगे

अनिल अम्बानी की रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए बड़े उद्योगपति आये आगे

Big industrialists came forward to buy Anil Ambani's Reliance Capital

दिवालिया हो चुकी रिलायंस कैपिटल के शेयर में देखी गई वृद्धि, अडानी और केकेआर जैसी कंपनीयाँ खरीद सकती हैं यह कंपनी.

  • National News
  • 713
  • 13, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

कभी किसी ज़माने में भारत की नामी कंपनीयों में शुमार रिलायंस कैपिटल अब दिवालिया हो चुकी है, इसी के चलते कंपनी के संस्थापक अनिल अंबानी ने कंपनी को बेचने का निर्णय लिया है. इस खबर के फैलने के बाद से ही कई कंपनीयों ने रिलायंस कैपिटल को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई इस सूची में सबसे आगे अडानी, पूनावाला फायनेंस, पिरामल और केकेआर हैं।

बता दें कि अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल लिमिटेड पर कर्ज भुगतान में चूक और कंपनी संचालन संबंधित कई गंभीर आरोप लगे हैं जिसके चलते कंपनी को बीते कुछ महीनों में काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. इन आरोपों के बावजूद अर्पवुड, वर्दे पार्टनर्स, मल्टीपल्स फंड, निप्पन लाइफ, जेसी फ्लॉवर्स, ब्रुकफील्ड, ऑकट्री, अपोलो ग्लोबल, ब्लैकस्टोन और हीरो फिनकॉर्प जैसी कंपनीयों ने भी रिलायंस कैपिटल के लिए इओआई भरा है. बता दें कि रिलायंस कैपिटल बेचने की खबरें सामने आने के बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 5 फीसदी तक की बढ़त देखी गई.  

Image source: Aaj Tak and The economic times

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez