US to ban maps showing Taiwan as part of China
यूएस ने उठाया चीन के खिलाफ अहम कदम, ताइवान को चीन का हिस्सा दर्शाने वाले मैप्स पर प्रतिबंध लगाने का लिया निर्णय.
अमेरिका ने चीन को लेकर लिया एक अहम फैसला, बैन करेगा ताइवान को चीन का हिस्सा दर्शाने वाले सभी मैप. चीन पिछले कई वर्षों से ताइवान को अपने देश का हिस्सा बताता आ रहा है हालांकि, ताइवान ने हमेशा अपने आपको एक अलग देश होने का दावा किया है और चीन के खिलाफ खड़ा हुआ है.
इसी बात को मद्देनजर रखते हुए ताइवान सरकार ने यूएसए के कहने पर ताइवान को दुनिया के मैप में अलग देश दिखाने का निर्णय लिया और इसी के चलते यूएस सरकार ताइवान को चीन का हिस्सा बताने वाले मैप्स को बैन करने जा रही है.
अमेरिका का यह निर्णय डिपार्टमेंट ओफ स्टेट, फोरेन ओपरेशन और अन्य एप्रोप्रिएशन्स एक्ट 2022 संबंधित प्रोग्राम के अंतर्गत लिया गया है. इस एक्ट के अनुसार अमेरिका की तरफ से दिये गए फंड का उपयोग ताइवान को चीन का हिस्सा बताने वाले मैप्स को बनाने या दर्शाने में खर्च नहीं किया जाएगा क्योंकि इससे ताइवान के सामाजिक और आर्थिक ढ़ांचे को नुकसान पहुंच सकता है.
Image source: Teipe Times