कोटा में राजस्थान सरकार द्वारा कश्मीर फाइल्स पर 144 धारा लगाई गई

कोटा में राजस्थान सरकार द्वारा कश्मीर फाइल्स पर 144 धारा लगाई गई

Section 144 imposed on Kashmir files by Rajasthan government in Kota

राजस्थान के कोटा में कश्मीर फाइल्स देखने के लिए लोग सिनेमाघरों में नहीं लगा सकेंगे भीड़, राजस्थान सरकार द्वारा कश्मीर फाइल्स पर लगाई गई 144 धारा.

  • National News
  • 718
  • 22, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

जहाँ कश्मीर फाइल्स को कई प्रदेशों में टैक्स फ्री किया जा चुका है वहीं राजस्थान के कोटा में कश्मीर फाइल्स पर 144 धारा लगा दी गई है. 144 धारा के अंतर्गत फिल्म देखते समय भीड़ जमा नहीं हो पाएगी इसके अलावा फिल्म पर सोशलमीडिया पर किसी एक कम्युनिटी पर अभद्र टिप्पणी करने से भी रोका गया है.

इससे पहले कुछ दिन पूर्व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट में लिखा था कि "कश्मीर फाइल्स फिल्म के नाम पर देश में जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है उसके कारण आने वाले समय में देश में हिंदू मुस्लिम सहित अन्य धर्मों में खाई और बढ़ेगी"

आने वाले कुछ दिनों में देश में कई महत्वपूर्ण त्यौहार आने वाले हैं जैसे कि गुड फ्राइडे, बैसाखी और महावीर जयंती इन्हीं त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश में एक शांतिप्रिय माहौल रखने के लिए राजस्थान सरकार ने यह निर्णय लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में देश के अन्य शहरों में भी इस तरह का निर्णय लिया जा सकता है.

Image source: Zee news

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez