भारत में निर्मित एप्पल के 10,000 करोड़ रुपये के फोन दुनियाभर में हुए एक्सपोर्ट

भारत में निर्मित एप्पल के 10,000 करोड़ रुपये के फोन दुनियाभर में हुए एक्सपोर्ट

Apple phones made in India worth Rs 10,000 crores exported worldwide

मेक इन इंडिया कैंपेन को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है, कैंपेन के अंतर्गत भारत में बने एप्पल के 10,000 करोड़ रुपये के फोन दुनियाभर में एक्सपोर्ट हो चुके हैं.

  • National News
  • 716
  • 22, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

मेक इन इंडिया कैंपेन में भारत को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है, हालही में यह खुलासा हुआ है कि भारत में मेक इन इंडिया कैंपेन के अंतर्गत निर्मित एप्पल के 10,000 करोड़ रुपये के फोन दुनियाभर में एक्सपोर्ट हो चुके हैं.

यह भारत के लिए निष्चित ही एक बड़ी कामयाबी है क्योंकि चाइना के बाद भारत दूसरा ऐसा एशियाई देश है जो पूरे विश्व में एक मैनुफैक्चरिंग पॉवर के रूप में उभर रहा है. इस कामयाबी को देखकर निष्चित ही आने वाले समय में भारत में विश्व की अन्य बड़ी कंपनीयाँ भी मेक इन इंडिया कैंपेन के तहत मैनुफैक्चरिंग यूनिट खोल सकती हैं जिसकी शुरुआत सुज़ुकी ने भारत-जापान फॉरम के दौरान गुजरात सरकार के साथ इलैक्ट्रिक व्हिकल मैनुफैक्चर करने पर करार करके कर दी है.

इसके अलावा ऐसी अन्य कई कंपनीयाँ हैं जो भारत के मेक इन इंडिया कैंपेन का हिस्सा बनना चाहती हैं. आने वाले समय में एप्पल 15,000-20,000 करोड़ रुपये के आइफोन भी दुनियाभर में एक्सपोर्ट कर सकता है.

Image source: ZeeBiz

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez