रूस के खिलाफ भारत का रुख कमजोर- जो बाईडेन

रूस के खिलाफ भारत का रुख कमजोर- जो बाईडेन

India's stance is weak against Russia -Joe Biden

भारत द्वारा रूस पर कोई प्रतिबंध ना लगाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडन ने दी तीखी प्रतिक्रिया.

  • Global News
  • 535
  • 22, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

भारत के रूस के खिलाफ कोई स्टैंड ना लेने पर अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडन ने एक तीखी प्रतिक्रिया दी है, हालही में जो बाईडन ने कहा कि "भारत का रूस के प्रति रवैया कमज़ोर है" जो बाईडन के अनुसार यूएसए के अधिकतर क्वाड और नाटो में मौजूद साझेदार देश रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगा रहे हैं हालांकि, भारत ने अभी रूस पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया है क्योंकि भारत और रूस संबंध काफी अच्छे हैं.

यह पहली बार नहीं है कि यूएसए की तरफ से भारत के रूस पर कार्रवाई न करने पर टिप्पणी की गई हो इससे पहले भी एक प्रेस मीट के दौरान यूएसए की एक प्रवक्ता ने एक पत्रकार के सवाल पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि "भारत का रूस के प्रति इस तरह का रवैया इतिहास की किताबों में याद रखा जाएगा"

यूएसए की यह प्रतिक्रिया भारत द्वारा अचानक से अधिक मात्रा में रूस से कच्चा तेल खरीदने के बाद आई थी. हालांकि, भारत पहले ही यह बयान दे चुका है कि रूस से कच्चा तेल खरीदने का निर्णय भारत में बढ़ती महंगाई को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है.

Image source: Scroll.in

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez