कश्मीर फाइल्स को लेकर पीडिपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने की तीखी टिप्पणी

कश्मीर फाइल्स को लेकर पीडिपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने की तीखी टिप्पणी

PDP President Mehbooba Mufti made sharp remarks on Kashmir files

कश्मीर फाइल्स फिल्म के मेकर्स से नाराज़ हैं पीडिपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती कहा, "फिल्म पुराने ज़ख्मों को करेगी ताज़ा."

  • National News
  • 564
  • 22, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

पीडिपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर फाइल्स को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया साझा की. महबूबा मुफ्ती के अनुसार "फिल्म लोगों के घावों को भरने के बजाय और गहरा करेगी. 1990 के दंगों के दौरान उनके पिता के मामा और चचेरे भाई की भी मौत हुई थी, कश्मीर से 370 धारा हटने के बाद से जम्मू कश्मीर के लोग काफी परेशान हैं और बुरे दौर से गुज़र रहे हैं. औरंगजेब 500 साल पूर्व थे और बाबर का अंत भी 800 साल पहले ही हो चुका है, अन्य मुस्लिमों का इन लोगों से कोई वास्ता नहीं है. इसलिए उन अतीत में घटी घटनाओं को याद करना बंद करें."

यह पहली बार नहीं है कि कश्मीर के किसी नामी नेता ने कश्मीर फाइल्स फिल्म के खिलाफ कोई बयान दिया हो, एनसी के उपाध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर फाइल्स के खिलाफ हालही में एक तीखी टिप्पणी की थी उमर ने कहा था कि "यदि 'द कश्मीर फाइल्स' एक व्यावसायिक फिल्म होती, तो किसी को कोई समस्या नहीं होती, हालांकि फिल्म निर्माता ने कहा है कि कश्मीर फाइल्स की कहानी वास्तविकता पर आधारित है, जो कि तथ्य से विपरीत हैं."

Image source: NDTV

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez