अमेरिका में आया बवंडर, लुइसियाना और टैक्सास जैसे शहरों में हुई भारी तबाही

अमेरिका में आया बवंडर, लुइसियाना और टैक्सास जैसे शहरों में हुई भारी तबाही

Tornado came in America, caused huge destruction in cities like Louisiana and Texas

अमेरिका में आए बवंडर से स्थानीय जीवन अस्त व्यस्त, प्रकृति को भी पहुँचा भारी नुकसान.

  • Global News
  • 526
  • 24, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

अमेरिका में अचानक आए बवंडर ने शहर में अफरा तफरी का माहौल पैदा कर दिया, बवंडर की वजह से अमेरिका में कई घर क्षति ग्रस्त हुए हैं. सबसे ज्यादा नुकसान टैक्सास में हुआ, टेक्सास के कई घर बवंडर के कारण क्षति ग्रस्त पाए गए. यहीं नहीं बवंडर ने प्रक्रति को भी काफी नुकसान पहुंचाया है, नतीजतन शहरों में कई पेड़ टूटे हुए ज़मीन पर गिरे हुए पाए गए. 

इसके अलावा लुइसियाना में भी बवंडर का असर देखा गया, कई गाड़ीयां बवंडर की वजह से क्षति ग्रस्त पाई गईं और कई घरों को भी नुकसान पहुंचा. हालांकि, सौभाग्य से बवंडर में शहरों के नागरिकों को ज़्यादा चोटें आने की खबर नहीं आई है. फिलहाल, स्थानीय प्रशासन और नागरिक बवंडर से फैली तबाही को समेटने में व्यस्त हैं.

Image source: HITC and Daily Mail

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez