इश्क नहीं करते सॉन्ग: इमरान हाशमी ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दिया बड़ा तोहफा

इश्क नहीं करते सॉन्ग: इमरान हाशमी ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दिया बड़ा तोहफा

Ishq Nahi Karte Song: Emraan Hashmi's big gift to fans on his birthday

इमरान हाशमी ने अपने गाने 'इश्क नहीं करते' (Ishq Nahi Karte) को अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है।

  • Bollywood Gossip
  • 907
  • 24, Mar, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Ishq Nahi Karte: Emraan Hashmi's big gift to fans on his birthday

new song

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) आज अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके को और बेहतरीन बनाने के लिए टी-सीरीज(T-Series) ने एक्टर को बर्थडे विश करते हुए। उनका म्यूजिक वीडियो 'इश्क नहीं करते' (Ishq Nahi Karte) रिलीज कर दिया है। इमरान हाशमी ने अपने गाने 'इश्क नहीं करते' (Ishq Nahi Karte) को अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है। और अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया है जो देखते ही देखते वायरल होने लगा है। उनके फैंस भी वीडियो देख काफी उत्साहित हैं।

आप सभी को बता दें कि बॉलीवुड के सीरियल किसर का गाना डीआरजे(DRJ) रिकॉर्ड्स(Records) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। जिसे बी प्राक ने अपनी आवाज से बेहद शानदार बनाया है। आप सभी को यह भी बता दें कि बी प्राक(B Praak) ने इस गाने को न सिर्फ गाया है बल्कि इसका म्यूजिक भी दिया है। वहीं इमरान के साथ-साथ साहेर बंबा भी अपने एक्सप्रेशन से लोगों को अट्रैक्ट(Attract) कर रही हैं।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat