Delhi Police breaks silence on the video of refusing to give room to the people of Jammu and Kashmir
दिल्ली पुलिस द्वारा जम्मू कश्मीर के लोगों को दिल्ली के होटलों में कमरा ना देने के आदेश को नकारा गया कहा "इस तरह का कोई निर्देश नहीं दिया गया है."
कुछ समय से सोशलमीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक लड़की एक कश्मीरी व्यक्ति से कहती है कि जम्मू कश्मीर के लोगों को दिल्ली के होटलों में कमरा देने से दिल्ली पुलिस ने मना किया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से दिल्ली पुलिस पर सोशलमीडिया पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है. यहाँ तक की कई लोगों ने इस मामले को विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से भी जोड़ा.
A purported video is viral on social media wherein a person is being denied hotel reservation due to his J&K ID. The reason for cancellation is being given as direction from police.
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 23, 2022
It is clarified that no such direction has been given by Delhi Police.(1/3)@ANI @PTI_News
हालांकि, अब होटल स्टाफ के इस बयान पर दिल्ली पुलिस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा कि "कि हमारी तरफ से इस तरह के कोई निर्देश जारी नहीं किए गए."
सोशलमीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद से कई लोग जिनमें कई नामी नेता और सोशल एक्टिविस्ट शामिल हैं ने दिल्ली पुलिस से इस वीडियो पर सवाल किए, यहाँ तक की प्रसिद्ध नेता और मेंबर ओफ लोकसभा महुआ मोईत्रा ने तो जल्द से जल्द मामले पर एक्शन लेने की तक मांग कर दी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर यह बयान जारी किया.
Image source: India TV
NEXT STORY