टॉप 5 इलेक्ट्रिक साइकिल

टॉप 5 इलेक्ट्रिक साइकिल

Top 5 Electric Cycles

भारत में इलेक्ट्रिक साइकिल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए। भारत ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है।

  • Good News
  • 752
  • 28, Mar, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Top 5 Electric Cycles

cycle

भारत में इलेक्ट्रिक(Electric) साइकिल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए। भारत ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है।

गो जीरो इलेक्ट्रिक साइकिल(GoZero's Electric Cycle): ब्रिटेन की कंपनी गो जीरो ने भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है। इसकी रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये साइकिल 25 किलोमीटर तक चलेगी। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कंपनी ने 210 वॉट की लिथियम बैटरी का पैक दिया है। इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट में उतारा है। पहले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये, दूसरे की कीमत, 24,999 रुपये और तीसरे की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है।

1

अल्फा वेक्टर(Alpha Vector Electric Cycle)स्टार्ट-अप कंपनी अल्फा विक्टर ने भी अपनी एक इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है जिसको नाइंटी वन ई बाइसाइकिल नाम दिया गया है। कंपनी ने इस साइकिल में 250 वॉट की वाटरप्रूफ मोटर लगाई है जो फुल चार्ज होने में 2 से 3 घंटे का समय लेती है। एक बार फुल चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक साइकिल 35 किलोमीटर तक चलेगी। कंपनी ने इस बाइक की कीमत करीब 30 हजार रुपये रखी है।

2

हीरो लैक्ट्रो C3i 26 SS(Hero Lectro C3i 26 SS Electric Cycle): इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 36V 5.8Ah लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। बैटरी को IP67 रेटिंग दी गई है। वहीं, बैटरी पर 2 साल की वारंटी है। इसका चार्जिंग टाइम 4 घंटे है। बैटरी से इसकी रेंज 20-25 किलोमीटर है, जबकि पेडेलक मोड में 30-35 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी कीमत करीब 32,499 है।

3

ट्रायड E5 इलेक्ट्रिक बाईसाइकिल(Triad E5 Cycle): इस इलेक्ट्रिक साइकिल को करीब 37 हजार रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें रिमूवेबल रिचार्जेबल बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि 3-4 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाती है। बैटरी से इसकी रेंज करीब 30 किलोमीटर है, जबकि पेडेलक मोड में 50 किलोमीटर की रेंज देती है।

4

एक्साल्टा इलेक्ट्रिक साइकिल(Exalta Electric Cycle): इस इलेक्ट्रिक साइकिल को करीब 21,000 रुपए में खरीदा जा सकता है। मॉडल और मॉडिफिकेशन के हिसाब से इसकी कीमत चेंज हो जाती है। इसमें रिमूवेबल रिचार्जेबल बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि 4-5 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाती है। बैटरी से इसकी रेंज 20-25 किलोमीटर है, जबकि पेडेलक मोड में 30-35 किलोमीटर की रेंज देती है।

5

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat

Must Read: Latest Post