भारत में पैट्रोल और डिज़ल की कीमतों में फिर आया उछाल

भारत में पैट्रोल और डिज़ल की कीमतों में फिर आया उछाल

Petrol and diesel prices rise again in India

लगातार छठी बार भारत में पैट्रोल और डिज़ल की कीमतों में हुई बढ़ौतरी, रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव का है असर.

  • National News
  • 578
  • 28, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

पैट्रोल और डिज़ल के दामों में दिन प्रतिदिन वृद्धि देखी जा रही है. दामों में चार रुपये की बढ़ौतरी देखी जा सकती है. केंद्र सरकार की मानें तो रूस और यूक्रेन के युद्ध के कारण कच्चे तेल के दामों में अचानक वृद्धि हो रही है. हालांकि, विपक्ष का आरोप इससे उलट है, विपक्ष सरकारें केंद्र सरकार को इस महंगाई का ज़िम्मेदार मानती हैं.

महज़ एक हफ्ते के अंदर पैट्रोल 99.41 रु/लीटर और डिज़ल के दाम बढ़कर 90.77 रु/लीटर हो गए हैं. वहीं मुंबई के हाल तो दिल्ली से भी ज़्यादा बुरे हैं, मुंबई में पैट्रोल के दाम बढ़कर 114.19 रु/लीटर हो चुके हैं और डिज़ल के दाम बढ़कर 98.50 रु/लीटर हो गए हैं.

हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय तेल बाज़ार में डिज़ल और पैट्रोल की कीमत इससे कई गुना अधिक है. कुछ विशेषज्ञों के अनुसार अगर आने वाले कुछ समय में रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म नहीं हुआ तो पैट्रोल और डीजल की कीमतों में ऐसे ही बढ़ौतरी होती रहेगी.

Image source: Zee news

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez