Vehicles will run on a steel slag road in Surat.
स्टील के बचे हुए कचरे से गुजरात के सूरत में बनी सड़क, पर्यावरण को बचाने में निभाएगी मुख्य भूमिका.
स्टील स्लैग से बनी सड़क की चर्चा आजकल भारत के हर कोने में फैली हुई है, गुजरात के हज़ीरा पोर्ट, सूरत में बनी इस सड़क पर आपको एक भी गड्ढा देखने को नहीं मिलेगा. इस सड़क पर गाड़ीयां सरपट दौड़ेंगी, इस सड़क को बनाने में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, इंजीनियर्स और कामगारों की कड़ी मेहनत शामिल है.
#Steelslag road built with 100 % processed steel slag aggregates in all layers of bituminous roads at Hazira, Surat in collaboration of @CSIRCRRI & @AMNSIndia under the R&D study sponsored by @SteelMinIndia. @NITIAayog @TATASTEEL @jswsteel @RinlVsp @NHAI_Official@CSIR_IND pic.twitter.com/dNHxxdnAZA
— CSIR CRRI (@CSIRCRRI) March 22, 2022
इस सड़क को बनाने का मुख्य लक्ष्य पर्यावरण को बचाना और कम लागत में बेहतर सड़क बनाना है. इस सड़क को बनाने में सीआरआरआई-सीएसआईआर और एएम/एनएस इंडिया ने काफी योगदान दिया है. छह लेन की इस सड़क की कुल लंबाई 1.2 किलोमीटर है.
ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में एनएचएआई भी सड़क बनाने के लिए स्टील स्लैग का ही उपयोग करेगा. यहीं नहीं सटील स्लैग से हज़ीरा पोर्ट में बनी यह सड़क केंद्र सरकार द्वारा संचालित 'वेस्ट टू वेल्थ' और 'सवच्छ भारत' अभियान को सफल बनाने में भी काफी योगदान देगी.
Image source: NDTV
PREVIOUS STORY
NEXT STORY