सूरत में स्टील स्लैग से बनी सड़क, सरपट दौड़ेंगी गाड़ीयां

सूरत में स्टील स्लैग से बनी सड़क, सरपट दौड़ेंगी गाड़ीयां

Vehicles will run on a steel slag road in Surat.

स्टील के बचे हुए कचरे से गुजरात के सूरत में बनी सड़क, पर्यावरण को बचाने में निभाएगी मुख्य भूमिका.

  • National News
  • 888
  • 28, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

स्टील स्लैग से बनी सड़क की चर्चा आजकल भारत के हर कोने में फैली हुई है, गुजरात के हज़ीरा पोर्ट, सूरत में बनी इस सड़क पर आपको एक भी गड्ढा देखने को नहीं मिलेगा. इस सड़क पर गाड़ीयां सरपट दौड़ेंगी, इस सड़क को बनाने में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, इंजीनियर्स और कामगारों की कड़ी मेहनत शामिल है.

इस सड़क को बनाने का मुख्य लक्ष्य पर्यावरण को बचाना और कम लागत में बेहतर सड़क बनाना है. इस सड़क को बनाने में सीआरआरआई-सीएसआईआर और एएम/एनएस इंडिया ने काफी योगदान दिया है. छह लेन की इस सड़क की कुल लंबाई 1.2 किलोमीटर है. 

ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में एनएचएआई भी सड़क बनाने के लिए स्टील स्लैग का ही उपयोग करेगा. यहीं नहीं सटील स्लैग से हज़ीरा पोर्ट में बनी यह सड़क केंद्र सरकार द्वारा संचालित 'वेस्ट टू वेल्थ' और 'सवच्छ भारत' अभियान को सफल बनाने में भी काफी योगदान देगी.

Image source: NDTV

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez