राजस्थान के सरिस्का अभ्यारण में लगी भीषण आग

राजस्थान के सरिस्का अभ्यारण में लगी भीषण आग

Massive fire broke out in Rajasthan's Sariska sanctuary

आग में झुलसा राजस्थान स्थित प्रसिद्ध सरिस्का अभ्यारण, एयर फोर्स के हैलिकॉप्टरों से हो रही है आग बुझाने की कोशिश.

  • City News
  • 746
  • 29, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

राजस्थान के सरिस्का अभ्यारण से एक दुखद खबर सामने आई है, अभ्यारण पिछले दो दिनों से आग में झुलस रहा है. आग किन वजहों से लगी है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है, हालांकि कुछ सूत्रों की मानें तो राजस्थान में वर्तमान में हो रही भीषण गर्मी के कारण अभ्यारण में आग लगी है.

लगभग 10 वर्ग किलोमीटर तक अभ्यारण में आग लगी है. फिलहाल प्रशासन द्वारा आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. भारतीय एयरफोर्स के दो हैलिकॉप्टरों को आग बुझाने का काम सौंपा गया है. हैलिकॉप्टरों द्वारा पानी का छिड़काव करके आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

कुछ अंदरूनी सूत्रों के अनुसार जंगल में एक टाइग्रेस दो शावकों के साथ फंसी हुई है जो कि एक चिंताजनक विषय है क्योंकि सरिस्का में काफी मुश्किलों का सामना करके टाइगरों की संख्या बढ़ाई गई है और अगर इस स्थिति में कोई एक टाइगर या टाइग्रेस भी इस आग का शिकार बनता है तो इससे अभ्यारण पर काफी बुरा असर पड़ेगा इसके अलावा ऐसी घटनाओं के कारण अन्य जानवरों की भी जान को खतरा होता है.

Image source: The Telegraph

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez