आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से हटाईं आर आर आर फिल्म से संबंधित पोस्ट्स

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से हटाईं आर आर आर फिल्म से संबंधित पोस्ट्स

Alia Bhatt removed posts related to RRR film from her Instagram handle

आलिया भट्ट आर आर आर फिल्म के मेकर्स से हैं नाराज़, फिल्म से संबंधित पोस्ट्स को हटाया अपने इंस्टाग्राम हैंडल से.

  • Bollywood Gossip
  • 685
  • 29, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

पिछले कुछ दिनों से आर आर आर नामक फिल्म काफी सुर्खियां बटोर रही है, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. फिल्म के अधिकतर कलाकार फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं. हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि आलिया भट्ट फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली से नाराज हैं.

ऐसा मैं नहीं खुद आलिया भट्ट का फिल्म के प्रति वर्तमान रवैया दर्शाता है. हालही में आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से आर आर आर से संबंधित सभी पोस्ट हटा दीं. ऐसा माना जा रहा है कि आलिया भट्ट फिल्म में अपने कम रोल के चलते फिल्म के मेकर्स से नाराज हैं हालांकि, आलिया भट्ट या उनकी टीम ने खुलकर इस बात का ऐलान नहीं किया पर उड़ती उड़ती खबर के अनुसार यह बात सामने आई है कि आलिया भट्ट ने फिल्म के लिए अपने किरदार को संवारने में काफी मेहनत की थी परंतु उनको इस मेहनत का अच्छा नतीजा नहीं मिला जिस वजह से वह दुखी हैं.

Image source: India TV

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez