बॉलीवुड फ़िल्म 'ओपरेशन रोमियो' 22 अप्रैल को देगी सिनेमा घरों में दस्तक

बॉलीवुड फ़िल्म 'ओपरेशन रोमियो' 22 अप्रैल को देगी सिनेमा घरों में दस्तक

Bollywood film 'Operation Romeo' will release in the theaters on April 22

'ओपरेशन रोमियो' फिल्म की रिलीज़ तारीख का हुआ खुलासा, 22 अप्रैल से दर्शक देख सकेंगे फिल्म को सिनेमाघरों में.

  • Entertainment
  • 615
  • 31, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

युवा प्रेमी जोड़ों को परेशान करने वाले लोगों के विषय पर आधारित फिल्म 'ऑपरेशन रोमियो' 22 अप्रैल को रिलीज होगी। इस बात का खुलासा स्वयं फिल्म के मेकर्स ने किया है. 

आकर्षक मोशन पोस्टर के साथ, दो दिग्गज नीरज पांडे और शीतल भाटिया ने अपनी आगामी फिल्म 'ऑपरेशन रोमियो' का अनावरण किया है। बात करें 'ऑपरेशन रोमियो' की कास्ट की तो सिद्धांत गुप्ता, वेदिका पिंटो, शरद केलकर, भूमिका चावला और किशोर कदम फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभाते नज़र आएंगे.

शशांत शाह के निर्देशन में बनी 'ऑपरेशन रोमियो' को लोगों का अभी से सोशलमीडिया पर अच्छा समर्थन मिल रहा है.

Image source: Times of india

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez