अब भारतीय छात्रों को औस्ट्रेलिया में आसानी से मिल सकेगा 2-4 साल का वर्क वीज़ा

अब भारतीय छात्रों को औस्ट्रेलिया में आसानी से मिल सकेगा 2-4 साल का वर्क वीज़ा

Now Indian students can easily get 2-4 year work visa in Australia

औस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज हुए समझौते में भारतीय छात्रों के लिए खुशखबरी, अब पढ़ाई के साथ वर्क वीज़ा के तहत 2-4 साल तक औस्ट्रेलिया में काम भी कर सकेंगे छात्र.

  • Global News
  • 673
  • 02, Apr, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

औस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुई फ्री ट्रेड डील को लेकर छात्र छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, ऐसा बताया जा रहा है कि समझौते के अंतर्गत अब भारतीय छात्र छात्राओं को औस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान दो से चार साल तक का वर्क वीज़ा आसानी से मिल सकेगा.

इसके अलावा अगर कोई भारतीय छात्र या छात्रा दो साल तक भारत में अपनी कौलेज की पढ़ाई पूरी कर चुका है और बचे हुए साल औस्ट्रेलिया के कौलेज में पढ़ने का इच्छुक है तो वह अपने बचे हुए साल औस्ट्रेलिया के किसी कौलेज से पढ़ाई पूरी कर सकता है. यही नियम औस्ट्रेलियन छात्रों पर भी लागू किए जाएंगे कोई भी औस्ट्रेलियन छात्र भारत में अपने बचे सालों की पढ़ाई पूरी कर सकेगा.

Image source: The Print

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez