श्रीलंका में बढ़ती जा रही है आर्थिक कलह, सरकार द्वारा लागू की गई पब्लिक इमरजेंसी

श्रीलंका में बढ़ती जा रही है आर्थिक कलह, सरकार द्वारा लागू की गई पब्लिक इमरजेंसी

Economic discord is increasing in Sri Lanka, public emergency implemented by the government

श्रीलंका के हालात बद्तर होते जा रहे हैं, हिंसा बढ़ने के कारण देश में अब इमरजेंसी लागू कर दी गई है.

  • Global News
  • 483
  • 02, Apr, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

आर्थिक परेशानी के चलते श्रीलंका के नागरिकों को अब सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है, सभी देश की वर्तमान सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. हालात अब इतने बैकाबू हो चुके हैं कि श्रिलंका प्रशासन को अब पूरे देश में 36 घंटों का कर्फ्यू लगाना पड़ा है. इस सिक्योरिटी कर्फ्यू के तहत श्रीलंकन पुलिस संदेह के आधार पर बिना कोर्ट की अनुमति के किसी भी नागरिक को तीन महिनों के लिए गिरफ्तार कर सकती है.

देश में बढ़ रही हिंसा के कारण श्रीलंका सरकार ने यह निर्णय लिया है. श्रीलंका में फिलहाल पैट्रोल, डिज़ल और खाने पीने के सामान में कमी देखी जा रही है इसी किल्लत के चलते देश के आम नागरिकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. गैस सिलेंडर स्टेशनों और पैट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है.

हालांकि, दुख की इस घड़ी में भारत अपने पड़ोसी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है, हालही में भारत ने श्रीलंका को 40,000 टन डिज़ल भेजने का वादा किया इसके अलावा श्रीलंका सरकार को इस आर्थिक परेशानी से उबरने के लिए भारत ने हालही में श्रीलंका को $1 बिलियन की आर्थिक सहायता भी दी.

Image source: Times of India and Indian Express

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez