नोएडा समाचार: इसी साल से मिलने लगेगा गंगाजल

नोएडा समाचार: इसी साल से मिलने लगेगा गंगाजल

Noida News: Gangajal will start from this year

नोएडा वासियों के लिए बड़ी खबर: इस साल से मिलेगा गंगाजल

  • City News
  • 1118
  • 14, Nov, 2021
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

लंबे अरसे से गंगाजल का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। देहरा से इन्टेक के आगे तक गंगाजल पहले ही आ चुका है। अब ग्रेनो प्राधिकरण ने आपूर्ति के लिए पाइप लाइन को जोड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान मिलने वाले लीकेज को दूर किया जा रहा है। इसी साल गंगाजल मिलने लगेगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने जलकल विभाग को नवंबर के अंत तक गंगा जल आपूर्ति का लक्ष्य दिया था। इसे देखते हुए जल विभाग ने स्थानीय नेटवर्क को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। इस दौरान जहां भी लीकेज मिलती है, तो उसे दुरुस्त किया जा रहा है।

गंग नहर के जरिए ग्रेटर नोएडा तक 85 क्यूसेक गंगाजल परियोजना पर काम चल रहा है। बीते तीन साल में ही इस परियोजना पर तेजी से काम हुआ है और अपर गंगा कैनाल से देहरा में बने प्राथमिक शोधन संयंत्र से ग्रेनो के जैतपुर में बने मास्टर रिजर्व वायर तक गंगाजल पहुंचाने की तैयारिया की जा रही हैं।

News Source: livehindustan.com
Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez