Aarogya Setu Mobile App Kya hai?
आरोग्य सेतु कोरोना वायरस महामारी के दौरान रोगियों की पहचान करने के लिए बनाया गया एक एप है । जिसका काम सरकार को लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करना है । आरोग्य सेतु एक Mobile Application app है जिसका काम लोगों को कोरोनावायरस के खतरे के बारे में सचेत करना भी है ।
आरोग्य सेतु कोरोना वायरस महामारी के दौरान रोगियों की पहचान करने के लिए बनाया गया एक एप है । जिसका काम सरकार को लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करना है । आरोग्य सेतु एक Mobile Application app है जिसका काम लोगों को कोरोनावायरस के खतरे के बारे में सचेत करना भी है ।
भारतीय नागरिकों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए भारत सरकार के द्वारा 2 अप्रैल को आरोग्य सेतु Mobile Application app को लांच किया गया था । यह एक Bluetooth पर आधारित एप है जिसमें उन सभी लोगों का विवरण होता है जो कोरोना के संपर्क में आए हों । यह एप आपको खतरे से आगाह करता है । इसके साथ साथ यह एप आपको महामारी से बचने संबंधित सूचनाएं और चिकित्सा और सलाह देता है ताकि आप कोरोनावायरस से बचाव कर सकें ।
यह एप कोरोनावायरस के प्रसार को नियंत्रित करने और रोकने के में मदद करता है । इस एप के माध्यम से आपको आपके आसपास के कोरोना के संभावित क्षेत्रों और कोरोना पॉज़िटिव लोगों के बारे में पता लगता है । यह एप 12 भाषाओं में Android , iOS , Kaios प्लेटफार्म की सुविधा में उपलब्ध है । आरोग्य सेतु एप को Install करने के बाद User को अपने मोबाइल फोन के Bluetooth को हमेशा Switch on करके रखना होता है और अपनी Location को Allow सेट करना होता है ।
आरोग्य सेतु एप एक Contact Tracing App है जो कोरोनावायरस के संक्रमण को Trace करने का काम करता है । यह एप केवल भारत में ही नहीं बल्कि और कई देशों में भी इस तरह के एप की लोग मदद लेते हैं । Trace Report आने के बाद आरोग्य सेतु एप उन सभी लोगों को Track करता है जो पिछले 14 दिनों में कोरोना पाज़िटिव व्यक्तियों के संपर्क में आये हैं । अगर आप पिछले 14 दिनों के अंदर किसी भी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आये हैं जो कोरोना पाज़िटिव था तो यह एप आपको कोरोना होने के जोख़िम के बारे में बतायेगा । इस एप को जैसे ही आप Install करेंगे यह आपको समय समय पर स्वास्थ्य से संबंधित छोटी छोटी बातों के बारे में सलाह देता रहेगा । यह एप आपको ICMR के द्वारा प्रमाणित की गई Covid-19 के टेस्ट कराने हेतु प्रयोगशालाओं की List भी देगा । तथा इसके साथ साथ यह एप आपको देश और दुनिया में कोरोना से प्रभावित लोगों , उनकी मौत और रिकवरी सभी की जानकारी भी देगा ।
ऐप को Install करने के बाद आपको इसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी । यह एप यह भी दावा करता है कि आपकी व्यक्तिगत जानकारी केवल भारत सरकार के साथ ही Share की जायेगी इसमें और कोई Third Party शामिल नहीं होती है । आरोग्य सेतु एप को आप Google Play Store पर जाकर Download कर सकते हैं ।
PREVIOUS STORY
NEXT STORY