महज़ एक दिन में आरआरआर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 164 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया

महज़ एक दिन में आरआरआर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 164 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया

RRR film collects 164 crores at the box office in just one day

आरआरआर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिल रही है अपार सफलता, ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म का वर्तमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपने सोशलमीडिया प्लैटफॉर्म पर साझा किया.

  • Entertainment
  • 682
  • 04, Apr, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

एसएस राजामौली की हालही में रिलीज़ हुई फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. महज़ एक ही दिन में फिल्म ने 164 करोड़ का बिज़नेस किया है, बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों की टिकट बुकिंग खिड़की पर टिकट खरीदने के लिए लंबी कतारें देखी गई. 

बुक माई शो के अनुसार आरआरआर को उनके प्लैटफॉर्म पर सबसे ज़्यादा रेटिंग मिली है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने भी अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से संबंधित बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को फिल्म के प्रशंसकों के साथ साझा किया है.

25 मार्च 2022 को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली फिल्म आरआरआर में रामचरन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं, वहीं अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रेया सरन की भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका है हालांकि, फिल्म में इनका रोल दो मुख्य किरदारों के मुकाबले छोटा है. आरआरआर को डीवीवी दनाय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के प्रोडक्शन हाउस तले बनाया गया है.

Image source: India TV 

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez