यदि भारत रूस का समर्थन करना जारी रखता है, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी -USA

यदि भारत रूस का समर्थन करना जारी रखता है, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी -USA

If India continues to support Russia, it will pay a severe cost -USA

अमेरिका ने फिर भारत को दी चेतावनी, रूस के साथ व्यापारिक संबंध रखना होगा घातक.

  • Global News
  • 447
  • 07, Apr, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

यूएसए ने एक बार फिर भारत को रूस के साथ व्यापारिक रिश्ते रखने पर दी चेतावनी. यूएसए के बड़े इकॉनोमिक एडवाइजर ने भारत के रूस के प्रति नर्म रुख पर टिप्पणी करते हुए कहा कि " अगर भारत का रूस के प्रति यही रवैया रहता है तो इसकी भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी."

व्हाइट हाउस के नैशनल इकॉनोमिक काउंसिल के डायरेक्टर ब्रायन डीस के अनुसार यूएस के बड़े अफसर भारत और चीन के रूस के प्रति नर्म रुख पर काफी दुखी हैं और इसके परिणाम गंभीर और लंबे समय तक असरदायक होंगे.

जहाँ एक तरफ यूएसए, औस्ट्रेलिया, इ्यूरोप और जापान ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं वहीं केवल भारत और चीन जैसे ही कुछ अन्य देश हैं जिन्होंने अभी तक रूस पर किसी तरह के प्रतिबंध लागू नहीं किए हैं. वैसे तो भारत के रूस पर नर्म रवैये को लेकर यूएसए काफी समय से ऐतराज़ जता रहा है लेकिन जबसे रूस द्वारा यूक्रेन के बूचा में नरसंहार की खबर सामने आई है तबसे यूएसए का रवैया रूस के प्रति ज़्यादा सख्त हो गया है. हालांकि, बूचा में हुए नरसंहार को लेकर हालही में भारतीय विदेश मंत्रालय ने दुख व्यक्त किया था और इस मामले को लेकर तहकीकात करने की मांग भी की थी.

Image source: India Today

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez