If India continues to support Russia, it will pay a severe cost -USA
अमेरिका ने फिर भारत को दी चेतावनी, रूस के साथ व्यापारिक संबंध रखना होगा घातक.
यूएसए ने एक बार फिर भारत को रूस के साथ व्यापारिक रिश्ते रखने पर दी चेतावनी. यूएसए के बड़े इकॉनोमिक एडवाइजर ने भारत के रूस के प्रति नर्म रुख पर टिप्पणी करते हुए कहा कि " अगर भारत का रूस के प्रति यही रवैया रहता है तो इसकी भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी."
President #JoeBiden’s top economic adviser said the administration has warned India against aligning itself with Russia, and that US officials have been “disappointed" with some of New Delhi’s reaction to the Ukraine invasion. https://t.co/uCh7qhF64A
— Mint (@livemint) April 6, 2022
व्हाइट हाउस के नैशनल इकॉनोमिक काउंसिल के डायरेक्टर ब्रायन डीस के अनुसार यूएस के बड़े अफसर भारत और चीन के रूस के प्रति नर्म रुख पर काफी दुखी हैं और इसके परिणाम गंभीर और लंबे समय तक असरदायक होंगे.
जहाँ एक तरफ यूएसए, औस्ट्रेलिया, इ्यूरोप और जापान ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं वहीं केवल भारत और चीन जैसे ही कुछ अन्य देश हैं जिन्होंने अभी तक रूस पर किसी तरह के प्रतिबंध लागू नहीं किए हैं. वैसे तो भारत के रूस पर नर्म रवैये को लेकर यूएसए काफी समय से ऐतराज़ जता रहा है लेकिन जबसे रूस द्वारा यूक्रेन के बूचा में नरसंहार की खबर सामने आई है तबसे यूएसए का रवैया रूस के प्रति ज़्यादा सख्त हो गया है. हालांकि, बूचा में हुए नरसंहार को लेकर हालही में भारतीय विदेश मंत्रालय ने दुख व्यक्त किया था और इस मामले को लेकर तहकीकात करने की मांग भी की थी.
Image source: India Today
PREVIOUS STORY
NEXT STORY