एयर इंडिया ने बंद की दिल्ली-मोस्को फ्लाइट

एयर इंडिया ने बंद की दिल्ली-मोस्को फ्लाइट

Air India suspends Delhi-Moscow flight

नहीं जा पाएंगे अब लोग दिल्ली से मोस्को, एयर इंडिया ने अपनी दिल्ली-मोस्को फ्लाइट पर लगाई रोक.

  • Global News
  • 748
  • 07, Apr, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

पश्चिमी देशों के सभी रूसी एयरलाइनों को अपने क्षेत्र में उड़ान भरने से रोकने के बाद एयर इंडिया ने भी गुरुवार को अपनी दिल्ली-मास्को यात्रा रोक दी, ऐसा बताया जा रहा है कि यूक्रेन पर रूस के बढ़ते हमलों के चलते एयर इंडिया को अपने उड़ान बीमा के प्रभावी ना होने का डर सता रहा है।

पश्चिमी देशों में काम करने वाली कंपनियां उड़ान बीमा के सबसे बड़े जारीकर्ता हैं और क्योंकि पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं इसलिए कहीं ना कहीं एयर इंडिया का डर अपनी जगह लाज़मी भी है. हालांकि, इससे पहले एयर इंडिया दिल्ली और मॉस्को के बीच सप्ताह में दो बार उड़ान भर रही थी क्योंकि भारत ने अब तक रूस आने या जाने पर विमानों को प्रतिबंधित नहीं किया है।

जब पीटीआई ने इस विषय पर एयर इंडिया से स्पष्टीकरण मांगा तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हालांकि, इस विषय में जल्द ही और जानकारी साझा करने की संभावना है.

Image source: The Indian Express

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez